Wednesday, 8 February 2017

आपकी जानकारी के लिए महत्वपूर्ण है

आपकी जानकारी के लिए महत्वपूर्ण है ___________ 
 "न्यूज 24" ने एक और राजनितिक साजिश का किया पर्दाफाश बीजेपी का चंदा, कालेधन का धंधा बीएसपी पर कसा झूठा राजनीतिक फंदा देशभक्त भाजपा ने कॉरपोरेट जगत को कालेधन के नाम पर जमकर लूटा है ____________ न्यूज 24 आपके लिए लाया है यह सच्चाई
 1. पिछले वर्ष 2016 में बीजेपी को 872 करोड़ रूपये का चंदा मिला है  
2. कांग्रेस को 207 करोड़ रूपये का चंदा मिला है और
 3. सबसे गरीब पार्टी बीएसपी को मात्र 92 करोड़, 80 लाख रूपये का चंदा मिला है बीएसपी को उसके कार्यकर्ताओं से मिले 104 करोड़ रूपये के चंदे के लिए बदनाम करने वाली भाजपा सरकार की खुद की पार्टी की 872 करोड़ रूपये की काली कमाई का कोई हिसाब नहीं है बीएसपी को चोर साबित करने वाली भाजपा की नजर में सभी मनुवादी पार्टियां कांग्रेस, सपा, माकपा, भाकपा, राजद, बीजद, जद, रालोद, अकाली दल, तृणमूल, एआईएडीएमके, डीएमके, आप, अगप, एनसीपी, शिवसेना आदि साहुकार हैं बीएसपी को सिर्फ एससी + एसटी + ओबीसी की हितैषी पार्टी होने के कारण बदनाम किया जा रहा है जो एक खतरनाक साजिश है इसीलिए इस साजिश को पूरा जानिएं 
 1. मनुवादी बीजेपी को पिछले वर्ष 2016 में कुल 872 करोड़ रूपये का चंदा मिला 
2. गौरक्षक बीजेपी को 613 गुमनाम लोगों ने 76 करोड़ रूपये का चंदा दिया यानि एक व्यक्ति ने 12 लाख 40 हजार रूपए का चंदा दिया जबकि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार 20 हजार रूपए से ज्यादा चंदा देने वालों की रसीद काटनी/बनानी जरूरी होती है और चंदा देने वालों का पेनकार्ड का नंबर भी जरूरी होता है जिनकी अनुपालना बीजेपी ने नहीं की गई
 3. राष्ट्रभक्त बीजेपी को 434 करोड़, 67 लाख रूपये का चंदा तो 20 हजार रूपये से कम चंदा देने वालों से ही मिला जिसके लिए रसीद काटनी/बनानी जरूरी नहीं होती है 4. कैशलेस बीजेपी को मिला 872 करोड़ रूपए का चंदा कांग्रेस, एनसीपी, माकपा, भाकपा, तृणमूल कांग्रेस को 2016 में मिले कुल चंदे का तीन गुणा से ज्यादा चंदा है 5. देशभक्त बीजेपी ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का खुलकर उल्लंघन किया है फिर भी चुनाव आयोग गूंगा, बहरा और अंधा बना हुआ है ___________  
1. कांग्रेस को पिछले वर्ष 2016 में कुल चंदा 207 करोड़ रूपये मिला  
2. कांग्रेस को 918 गुमनाम लोगों ने 20 करोड़ रूपए का चंदा दिया यानि एक व्यक्ति ने 2 लाख 17 हजार 865 रूपए का चंदा बिना रसीद और बिना पेनकार्ड के दे दिया जिसके द्वारा कांग्रेस ने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों की खुल्लमखुल्ला धज्जियां उड़ाई, फिर भी चुनाव आयोग चुप है  
3. कांग्रेस को 65 करोड़, 58 लाख रूपए 20 हजार रूपए से कम चंदा देने वालों से मिले जिसके लिए रसीद काटनी/बनानी जरूरी नहीं है __________  
1. बीएसपी को पिछले वर्ष 2016 में कुल चंदा 92 करोड़, 80 लाख रूपये 20 हजार रूपये से कम चंदा देने वालों से मिला जिसके लिए रसीद काटनी/बनानी जरूरी नहीं है 
2. चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार बीएसपी ने चंदे में कोई गड़बड़ी और उल्लंघन नहीं किया __________ कुछ विचारणीय बिंदु  
1. चुनाव आयोग बीजेपी-कांग्रेस की नियमविरूद्ध चंदा वसूली पर कुंडली मारकर चुप क्यूँ बैठा है ????????
 2. सरकार बीएसपी की तरह अन्य राजनीतिक दलों पर क्यों नहीं कार्यवाही करती है ????????  
3. क्या बीएसपी के खिलाफ सभी दल जातिगत भेदभाव-छुआछूत के कारण लामबंध है ????????  
4. अगर केंद्र सरकार इतनी ही दूध की धुली है, तो अपनी पार्टी बीजेपी को मिले चंदे का हिसाब ईमानदारी से प्रस्तुत करें कि कितनी गाय का बीफ बेचने वाली कम्पनियों से गायों को कटवाने के नाम पर अवैध कालााधन वसूला है ___________ 
 बीएसपी के विरूद्ध कालेधन के नाम पर कार्यवाही इस बात का प्रमाण है कि एससी + एसटी + ओबीसी + अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को तोड़ने, बिखेरने, अधिकारविहीन करने, आरक्षण से वंचित करने, गुलाम बनाने की आरएसएस और उसकी बेटी भाजपा सहित सभी मनुवादी पार्टियों कांग्रेस, सपा, माकपा, भाकपा, राजद, बीजद, जद, रालोद, अकाली दल, तृणमूल, एआईएडीएमके, डीएमके, आप, अगप, एनसीपी, शिवसेना आदि की गुप्त और खतरनाक साजिश एवं मिलीभगत है __________  
आपकी जानकारी हेतु हमारे हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले महात्मा जोतिबा फूले, बाबा साहब डॉ अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम जी भी मनुवादियों और ब्राह्मणवादियों के बहुत राजनीतिक शिकार रहे हैं ___________ 
अतः एससी + एसटी + ओबीसी + अल्पसंख्यक वर्ग के लोग सामाजिक और राजनीतिक एकता में रहकर अपनी सरकार बनाएं और अपने आरक्षण सहित सभी अधिकारों को सुरक्षित और सरंक्षित करें 🐘🇪🇺🐘🇪🇺🐘🇪🇺🐘🇪🇺🐘🇪🇺 __________ इस संदेश को बिना देर किए आगे से आगे भेजकर मनुवादी राजनीतिक दलों की इस साजिश का पर्दाफाश करते रहिएं

No comments:

Post a Comment