Sunday, 26 February 2017

एक जाति विशेष के लोगों को राज्य में नौकरी मिली

कन्नौज में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने एक बात कही कि "'एक जाति विशेष के लोगों को राज्य में नौकरी मिली"

मोदी जी ने एक दम सही बात कही...पर मोदी जी ने उस जात का नाम नहीं बताया...

चलिए...मैं बता देता हूं...

वो जाति ब्राह्मण है...

उदाहारण के लिए....

यूपी की सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी में 84 में से 83 ब्राह्मणों को असिस्टेंट प्रोफेसर बनाया गया...

इसी तरह

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में भी 95 फीसदी पदों पर ब्राह्मणों को नियुक्ति दी गई.

इसी तरह

सम्पूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में भी 90 फीसदी पद ब्राह्मणों द्वारा भरे गए.

वैसे एक विशेष जाति यानि ब्राह्मणों की भरमार तो

मोदी जी के कार्यालय में भी है...जहां एक भी अधिकारी ओबीसी नहीं है....

खैर.... अभी न्यायपालिका में ब्राह्मण जात विशेष के मुद्दे को टच नहीं कर रहा हूँ ।

देश के विभिन्न प्रदेश के विशेष सरकारी प्रभागों की बात भी नहीं कर रहा हूँ ।

यह चित्र केवल एक यूपी के शिक्षा क्षेत्र का है

वैसे.....

चुनाव में एक विशेष जाति की नियुक्ति का मामला उठाने के लिए मोदी जी का धन्यवाद....

उम्मीद है...अगली जनसभा में

अखिलेश जी भी मोदी जी के सचिवालय में विशेष जाति की भर्ती को मुद्दा बनाएगें..।। 

No comments:

Post a Comment