नाबालिग लड़कीयो का लैंगिक शोषण और देह व्यापार POSCO के आंकड़े के अनुसार भयावह है ।
भारत के लिए शर्मनाक बात है ।
महिला शोषण मे हमने पुरी दुनिया को पिछे छोड दिया ।
हैदराबाद मे Sex racket and Human trafficking पर आकटूबर 2016 मे Amnesty International के सिंपोसियम यह विश्लेषण किया ।
आरोपी पहले लडकी को "प्रेम जाल मे फांसना" तदुपरांत सुनियोजित तरीके से " अन्य कई पुरूष से बलात्कार करवाना " फिर देह व्यापार रॅकेट चलाना फिर तस्करी यह क्रम होता है ।
कई नाबालिग लड़कीया सोशल वेलफेयर होस्टल , रिमांड होम या किडनैप करके तस्करी की जाती है ।
इनमे SC ST OBC एव मुस्लिम लड़किया ही है ।
FIR दज॔ करना मुश्किल है ,आरोपी के छुटकारे के आंकड़े 75% , और पीडिता को न्याय मिलना दुर्लभ है ।
ज्यादातर समय पोलिटिकल उच्चवरणीय पृष्ठभूमि के पुरूष आरोपी होते है इसलिए राजनैतिक कनेक्शन और प्रेशर का वापर करके रिहा हो जाते है ।
जातीय शोषण गरीबी अशिक्षा इसके मुख्य कारण है , राज्य सरकार अगर शिक्षा और स्वास्थ्य को प्रायवेटायझेशन रोकती है और न्याय प्रणाली मे बहुजनो का प्रतिनिधित्व हो तो इस गंभीर मामले पर पुरी तरह से रोक लगाया जा सकता है ।
हाल ही मे ऐसा मसला पटना मे हुआ है । पोलिटिकल लोग इन्वॉल्व है । पीडिता बहुजन और सभी आरोपी ब्राह्मण ।
जाॅच अधिकारी बहुजन है, वह दबाव मे नही आ रहा है ।
मगर तथाकथित बेबाक निडर निष्पक्ष मिडिया चुप्पी साधे हुए है ।
क्यों ?? लिंक पढिये और जानिये ।
शर्मनाक है । न्याय मिलना चाहिए ।
http://www.jansatta.com/rajya/bihar/patna/bihar-patna-minor-alleged-rape-saheb-right-hand-phoned-to-investigating-officer-and-said-pandeyji-is-brother-of-a-big-journalist-even-witch-leave-5-neighbours/258682/ : पटना नाबालिग ‘बलात्कार’: ‘साहब के दाएं’ ने IO से कहा- पाण्डेयजी बड़े पत्रकार के भाई हैं, डायन भी 5 घर छोड़ती है
#बोल 85
#जय मूलनिवासी
No comments:
Post a Comment