Sunday, 26 February 2017

प्रधान मंत्री जी

 प्रधान मंत्री जी आप ये तो बतायें कि ऐसा क्यों है  .....?


1)
आपकी पार्टी 23 जनवरी 2014 को करेंसी बदलने का विरोध करती है

और

आप 8 नवम्बर 2016 को खुद करेंसी बदल डालते हैं.

2)
आपकी पार्टी 2013 में 85 रु किलो तूर दाल बिकने पर पूरे देश में मंहगाई का विरोध करती है

और

आपके शासन में तूर दाल 150 से 200 रु किलो बिकी.

3)
आपकी पार्टी गोवंश हत्या का विरोध करती है

और

आपके सत्ता में आते ही भारत बीफ एक्सपोर्ट में दुनियां का नं-१ देश बन जाता है.

4)
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब विदेश में नवाज़ शरीफ से हाथ मिलाते थे तो आप उन्हें गंवार महिला कहते थे

और

आप खुद बिना बुलाये नवाजशरीफ के जन्म दिन पर केक और बिरयानी खाने पाकिस्तान पहुँच जाते हो.


5)
2004से 2014 के बीच आपकी पार्टी रेल किराये में 1 रु भी बढाने पर उसका विरोध में रेल का चक्का जाम करती थी

और

आपने सत्ता में आते ही दो साल में रेल किराया लगभग 60-70% बढ़ा दिया.

6)
आपकी पार्टी ने 2004 से 2014 के बीच FDI, GST, AADHAR, MNREGA, कोयला खान नीलामी आदि का विरोध किया

और

सत्ता पाते ही आप उन्ही सारी योजनाओं का गुणगान कर रहे हो.

7)
निर्भया के समय एक बलात्कार के विरोध में आपकी पार्टी 3 महीने आन्दोलन करती है

और

बीजेपी शासन में मध्य प्रदेश में प्रतिदिन 12 और दिल्ली में प्रतिदिन औसतन 7 बलात्कार होने पर आपके कान में जू तक नहीं रेंगती.

8)
UPA सरकार ने 125 से 140 डालर प्रति बैरल में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार से कच्चा तेल खरीद के 70 से 75 रु लीटर पेट्रोल बेचा उसके विरोध में बीजेपी  बैलगाड़ी मोर्चा निकालती थी


और

अब आपके शासन में*50 से 60 डालर प्रति बैरल में कच्चा तेल खरीद कर आप 70 रु में *पेट्रोल बेच रहे हो.

8)
आपकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण भ्रष्टाचार का रु लेते नंगे हाथ पकडे जाते हैं फिर भी
आपकी पार्टी ईमानदार है

और

आप बाकी सबके के शासन को भ्रष्ट, जंगलराज कहते हो.

11)
आपके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के राज़ में व्यापम एवं खान  घोटाला, वसुंधरा राजे का ललित मोदी घोटाला, रमण सिंह का 34000 करोड़ का अन्न वितरण घोटाला होता है

और

आप अपने मुख्यमंत्री का इस्तीफ़ा नहीं मांगते

और

दुसरे के शासन में हर दुसरे दिन किसी न किसी का ईस्तीफा माँगने खड़े हो जाते हैं

11)
भक्त कहते हैं आप प्रतिदिन 18 घंटे काम करते हैं

और

ढाई साल में आपने देश या जनता का क्या विकास किया यह कहीं नज़र
नहीं आता.


12)
आपने 100 दिन में सारा काला धन विदेश से लाने का वादा किया था

और

900 दिन  में भीकोई काला धन विदेश से नहीं ला पाये और जनता का ध्यान भटकाने के लिए नोटबन्दी के जरिए अपने देश के अन्दर के कालेधन को लाने का ढोंग करते हो, जो कि विदेश में निहित कालेधन का एक छोटा अंश भी नहीं है .

13)
आपने किसानो को उनके उत्पादन खर्च पर 50% लाभ देने का वचन दिया था

और

पिछले ढाई साल में किसानों के उत्पाद का सरकारी खरीद रेट 1 रु भी नहीं बढाया.

14)
आपने एक भारतीय जवान के सर के बदले 10 पाकिस्तानी सर लाने का वादा किया था

और

पिछले ढाई साल में 1 के बदले आधा पाकिस्तानी सिर भी नहीं ला पाए.

15)
आपकी पार्टी भारतीय संस्कृति और संस्कार की बात करती है

और

आपकी पार्टी के कार्यकर्ता, मंत्री और भक्त गालियों के बिना अपना एक वाक्य पूरा नहीं करते.


16)
चने का बेसन 60 रु किलो था तब बीजेपी कार्यकर्ता थाली बजाओ आन्दोलन करते थे

और

अब जनता चने का बेसन 150 रु किलो खरीद रही है.

17)
आपकी पार्टी  सर्विस टैक्स लगाने का विरोध करती थी और आपने कुर्सी पर बैठते ही सर्विस टैक्स 2.5 % बढा दिया.

18)
आप काले धन की बात करते हो और खुद आम चुनाव में 11 हज़ार करोड़ ख़र्च किये ।


क्यों मोदीजी क्यों?

No comments:

Post a Comment