Sunday 26 February 2017

आरक्षण कैसे हो।

आरक्षण कैसे हो।
🙏🏻
जिनको लगता है आरक्षण का आधार सामाजिक न्याय नहीं "गरीबी" होना चाहिए वो कृपया बताएं:
-----------------------------------------------------


गरीब होने के कारण कितने सवर्ण बेइज्जत होते हैं?

✅(1)-क्या आपने कभी किसी सवर्ण ब्राह्मण ठाकुर बनिया की बेटी की बारात"गरीब होने के कारण"चढ़ने से रोकने की घटना सुनी है?
✅(2)-क्या किसी सवर्ण दूल्हे को"गरीब होने के कारण" घोड़ी से उतारकर पीटने की घटना सुनी है?
✅(3)-क्या"गरीब होने के कारण" ब्राह्मण ठाकुर बनिया को मन्दिर जाने से रोका गया?
✅(4)-क्या कोई सवर्ण "गरीब होने के कारण"स्कूल कॉलेज में छुआछूत का शिकार हुआ?
✅(5)-क्या किसी सवर्ण शिक्षक को "गरीब होने के कारण" स्कूल कॉलेज में नियुक्ति प्रदान करने से रोका गया?
✅(6)-क्या किसी सवर्ण को सार्वजनिक कुंएं से"गरीब होने के कारण" पानी पीने से रोका गया?
क्या किसी सवर्ण ब्राह्मण ठाकुर बनिया को "गरीब होने के कारण शमशान में शव फूंकने से रोका गया?
✅(7)-क्या किसी सवर्ण सरपंच-प्रधान को"गरीब होने के कारण"राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा फहराने से रोका गया?
✅(8)-क्या किसी सवर्ण मजदूर को "गरीब होने के कारण"मजदूरी के पैसे मांगने पर मौत के घाट उतारा गया?
✅(9)-क्या किसी सवर्ण को "गरीब होने के कारण"सामूहिक भोज में से दावत खाने से रोका गया?
✅(10)-क्या किसी सवर्ण महिला को"गरीब होने के कारण"नंगा करके गाँव में घुमाया गया?
✅(11)-क्या किसी सवर्ण लड़के को "गरीब होने के कारण" अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी लड़की से प्रेम करने पर मार डाला और सवर्णों की बस्तियां फूंकी गयी?
✅(12)-इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक सवर्ण जज ने अछूत जज के जाने के बाद कुर्सी को गंगाजल से धोया था यह गरीबी के कारण नहीं बल्कि जातिय घृणा के कारण ही हुआ था।
✅(13)-आप एक उदाहरण बता दें कि,फलां ब्राह्मण ठाकुर बनिया का केवल "गरीब होने के कारण" एस सी , एसटी, ओबीसी की तरह उत्पीड़न किया गया हो।
अछुत की तरह रौंदा गया हो और घिनौने तरीके से जलील किया गया हो।
✅(14)-फलां ब्राह्मण ठाकुर बनिया महिलाओं के साथ बदले की भावना से सामूहिक बलात्कार किये हों।
✅(15)-अगर आप भारतीय समाज के चरित्र से अच्छी तरह परिचित होंगे तो आपको मालूम होगा कि कोई ऐसा गरीब ब्राह्मण ठाकुर बनिया नहीं मिलेगा जिसको केवल जाति के आधार पर बेइज्जत होना पड़ा हो,जबकि अछूतो पिछड़ो के लिए आमबात है।

✅✅✅✅✅✅✅✅✅
तो आरक्षण का आधार गरीबी कैसे हो सकता है , गरीबी अर्थात् आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात को कहने वालो यह संवैधानिक नहीं है, बल्कि एक मनुवादी झांसा है।...
आरक्षण कोई भीख नही है बल्कि पूना पैक्ट का वायदा है।पाकिस्तान की तर्ज पर बचे हुए भारत के ओर टुकड़े न हो उसे बचाने के एवज मे सामाजिक स्तर पर समानता लाने के लिए किया गया प्रयास था।जब ये प्रयास हुआ था तब क्या देश मे सिर्फ दलित ही गरीब थे।गरीब तो उस समय भी सभी जाति के लोग थे फिर सबको उस समय आरक्षण क्यो नही मिला।क्या उस समय गरीब स्वर्णो के हितैषी नेता नही थे ? आज तो लोक सभा मे 120 एम पी दलित है उस जमाने मे तो एक डा अम्बेड़कर को छोड़कर कोई भी नही था।बाकी सभी स्वर्ण नेता थे वो भी मंजे हुए।उन्होने जाति के आधार पर गरीब स्वर्णो को आरक्षण दिलाने की पैरवई क्यो नही की।सच ये है कि आरक्षण का आधार" गरीबी" कभी नही थी इसीलिए उस समय किसी भी स्वर्ण नेता ने यह मुद्दा नही उठाया था कि सभी गरीबो को गरीबी के आधार पर आरक्षण मिले। 

No comments:

Post a Comment