Tuesday, 14 February 2017

सबके सब आईएसआई निकले भाजपाई



सबके सब आईएसआई निकले भाजपाई
जिनके साथ फ़ोटो हैं उनकी भी हो जांच : माकपा ----------------------------------------------- पाकिस्तान की दुर्दांत खुफिया एजेंसी आई एस आई का एक पूरा गिरोह कल मध्यप्रदेश के कुछ शहरों से गिरफ्तार किया गया । यह गिरोह सैना की गतिविधियों, मूवमेंट्स और हथियारों की जानकारी आई एस आई को देता था । खुफिया टेलीफोन एक्सचेंज चलाता था। यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है कि सबके सब आईएसआई भाजपाई हैं । भोपाल में इनका सरगना भाजपा की इकाई की आई टी सेल का इंचार्ज था । मुख्यमंत्री शिवराज, गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता और छुटभैय्ये मंत्री सारंग के साथ फ़ोटो खिंचवाता था । ग्वालियर वाला सीधे भाजपा के पार्षद के घर का सदस्य था और "संगठन' मतलब संघ का कार्यकर्ता था । बाकी जिलों के आई एस आई वीर भी ऐसे ही हैं । शुध्द हिंदुत्ववादी , मोदी भक्त और भाजपाई !! यह है मोदी - आर एस एस और भाजपा का असली राष्ट्रवाद !! ये अंग्रेजों के मुखबिर रहे, उनकी सहायता करते रहे । अमरीका को हमेशा पितृतुल्य मानते रहे अब पाकिस्तान की खुफियागीरी के पुण्य काम में लगे हैं । सीपीआई(एम) की राय में इतने संगीन अपराध में लगे लोगों से जुड़े लोगों, उनके साथ फ़ोटो खिंचाने वाले, उन्हें संरक्षण देने वालों की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए और उनसे भी कड़ाई से पूछताछ होनी चाहिए । जब तक जांच में निर्दोष साबित न हों तब तक शिवराज सिंह चौहान, उमाशंकर गुप्ता और सारंग बबुआ की मंत्रिमंडल से छुट्टी होनी चाहिए । जनता को इन फर्जी राष्ट्रवादियों की असलियत और उनकी कुत्सित और वाहियात विचारधारा, जो ऐसे बिकाऊ गद्दारों को पैदा करती है, को अब ठीक परिप्रेक्ष्य में समझ लेना चाहिए । (photo courtesy : Rajendra Kothari Ramprakash Tripathi) (कामरेड बादल सरोज जी की वाल से )

No comments:

Post a Comment