जरूर जानिये
मान्यवर कांशीराम से एक पत्रकार ने पूछा सभी पार्टियां अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करती है, लोकलुभावन वादे करती है, लेकिन BSP कोई चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करती, ऐसा क्यों ???? मान्यवर कांशीराम ने विनम्रता से उत्तर दिया कि... BSP का एक लाइन का चुनावी घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो)हैं, हम सत्ता में आएँगे तो बाबा साहेब का बनाया भारतीय संविधान लागू करेंगे, जिसमें ग़रीब, मजदुर, वंचित, शोषित, दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक और महिलाओं के सशक्तिकरण के सारे प्रावधान बाबा साहेब ने खुद बना रखें हैं। दूसरी पार्टियां लोकलुभावन वादे तो करती हैं लेकिन वंचित वर्गों के लिये किये गए संवैधानिक प्रावधानों की उपेक्षा करती हैं, अर्थात संविधान लागू नहीं करती हैं।। हमारा एक लाइन का मेनिफेस्टो है- "सत्ता में आने पर हम बाबा साहेब डॉ आंबेडकर का बनाया भारतीय संविधान 100% शुद्धता से लागू करेंगे, जिसमें सभी भारतीयों के लिये उन्नति की संपूर्ण व्यवस्था बाबा साहेब ने स्वम कर रखी है ।" इसी के तहत चुनावों में बसपा का कोई चुनावी मेनिफेस्टो जारी नहीं किया जाता हैं।
मान्यवर कांशीराम से एक पत्रकार ने पूछा सभी पार्टियां अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करती है, लोकलुभावन वादे करती है, लेकिन BSP कोई चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करती, ऐसा क्यों ???? मान्यवर कांशीराम ने विनम्रता से उत्तर दिया कि... BSP का एक लाइन का चुनावी घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो)हैं, हम सत्ता में आएँगे तो बाबा साहेब का बनाया भारतीय संविधान लागू करेंगे, जिसमें ग़रीब, मजदुर, वंचित, शोषित, दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक और महिलाओं के सशक्तिकरण के सारे प्रावधान बाबा साहेब ने खुद बना रखें हैं। दूसरी पार्टियां लोकलुभावन वादे तो करती हैं लेकिन वंचित वर्गों के लिये किये गए संवैधानिक प्रावधानों की उपेक्षा करती हैं, अर्थात संविधान लागू नहीं करती हैं।। हमारा एक लाइन का मेनिफेस्टो है- "सत्ता में आने पर हम बाबा साहेब डॉ आंबेडकर का बनाया भारतीय संविधान 100% शुद्धता से लागू करेंगे, जिसमें सभी भारतीयों के लिये उन्नति की संपूर्ण व्यवस्था बाबा साहेब ने स्वम कर रखी है ।" इसी के तहत चुनावों में बसपा का कोई चुनावी मेनिफेस्टो जारी नहीं किया जाता हैं।
No comments:
Post a Comment