Tuesday, 14 February 2017

एक रेनकोट से व्यंग्य क्या कर दिया

एक रेनकोट से व्यंग्य क्या कर दिया। सारे सूअर मिमियाने लगे जरा ये भी देख लो।
कल आप सब ने देखा.......
मोदी जी के राज्यसभा में "मनमोहन सिंह रेनकोट पहन के नहाते हैं " वाले बयान पर सारे " नीच कांग्रेसी" और उनके समर्थक अन्य विपक्षी दलों के नेता कैसे बौखलाए थे......
अब जरा इन नीचों के द्वारा पूर्व में दिए गए बयानों पर भी गौर किजिये........
(1) मोदी एक कायर, बद्तमीज़ ,विकृत इंसान, और मानसिक रोगी इंसान है ।( दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल)
(2) मोदी की सरकार हराम खोर है। (आप नेता अमनतुल्लाह खान)
(3) मोदी की सरकार नपुंसक है । (आप नेता कपिल मिश्रा)
(4) मोदी ने चाय नही खून बेचा है । (लालू यादव)
(5) मोदी लहू पुरुष , ‘पानी पुरुष’, ‘असत्य पुरुष’,रावण , बिच्छु और सांप है , चाय बेचे हमारे यहाँ आकर...। (कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री मणि शंकर अय्यर)
(6) मोदी के टुकड़े टुकड़े कर देंगे । ( वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद)
(7) मोदी रावण और हिटलर है । (आज़म खान)
(8) मोदी यमराज है ।( बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र)
(9) मोदी मौत के सौदागर है । (कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी)
(10) मोदी तो बंदर है, रेबीज का शिकार है ।(अर्जुन मोड़वाडिया ,गुजरात कांग्रेस)
(11) मोदी भस्मासुर है ।(जयराम रमेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री)
(12) मोदी पागल कुत्ता है, आदमखोर है।( बेनी प्रसाद वर्मा)
(13) मोदी नपुंसक , मेढक और खलनायक है। (सलमान खुर्शीद ,पूर्व केंद्रीय मंत्री)
(14) मोदी गन्दी नाली का कीड़ा है।( बी.के हरिप्रसाद ,कांग्रेस महासचिव)
(15) मोदी रावण है :- (दिग्विजय सिंह)
(16) मोदी के हाथ खून से रंगे हुए है वह कसाई है । (डेरेक ओ ब्रायन , तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता)
(17) मोदी नीच जात घांची है ।( गुजरात से कांग्रेस सांसद सोमा पटेल)
(18) मोदी दाऊद इब्राहिम है ।( मनीष तिवारी , कांग्रेस वरिष्ठ नेता , पूर्व केंद्रीय मंत्री)
(19) कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने मोदी की तुलना ‘हिटलर’ और ‘पोल पोट’ से की ।
(20) मोदी निमोनिया जैसी बीमारी है । (कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी)
(21) मोदी गंगू तेली है । (वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाब नबी आज़ाद)
(22) मोदी तानाशाह है उन्हें वोट देने वाले को समुद्र में फेंक देना चाहिए ।(नैशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला)
(23) मोदी को बांधकर जेल में ठूंस देना चाहिए। ( ममता बनर्जी)

जो व्यक्ति संसद की चौखट को भी मंदिर मान कर उसको प्रणाम कर भीतर प्रवेश करता हो......ये नीच लोग हिन्दुस्थान के उस जन लोकप्रिय प्रधानमंत्री को......"संसद की गरिमा सीखनी चाहिए"की बात कर रहे हैं..                                                                        

No comments:

Post a Comment