Tuesday, 14 February 2017

मायावती अकेले बहुजन समाज को जोड़ने का प्रयास कर रही है।



61साल की उम्र मे मायावती अकेले यूपी पंजाब उतराखंड मे रैली कर रही है। बगैर किसी स्टार प्रचारक की भीड़ और मीडिया कॉर्पोरेट की मदद के बहुजन समाज को जोड़ने का प्रयास कर रही है। आपको क्या लगता है किसके लिए कर रही है. मायावती के पास आखिर किस चीज़ की कमी है।लेकिन वो बगैर रुके पिछले 15 दिन से रैली कर रही है तो सिर्फ आपके लिए आपके अधिकारो की लड़ाई के लिए। जीत हार अपनी जगह है लेकिन बहन जी के बहुजन समाज के लिए ऐसी लगन को सलाम है। क्या हमारा भी फर्ज नही बनता कि रोज सुबह या शाम को जब भी समय मिले केवल दो घन्टे अपने आस पास के गली ,मोहल्लो , कालोनियो मे जाकर बसपा के लिए लोगो को जोडे , जागरुक करे तथा वोट मांगे और इस बहुजन मुवमेन्ट मे बहन जी की मदद करे आईएे हम आपने आपसे पूछे कि
क्या हम एैसा नही कर सकते है क्या हम इतने व्यस्त कि 1_2 घन्टा रोज नही निकाल सकते क्या हम मे एैसा करने की हिम्मत नही क्या हमारे एैसा करने से हमारे पैसे खर्च हो जायेगे मुझे लगता है इनमे से कोई बात आपके बसपा के लिए काम करने मे बाधा नही है तो आईएे हम सभी संकल्प ले कि मै जब तक मेरे क्षेत्र के चुनाव सम्पन्न नही हो जाते तब तक मै रोज 1_2 घन्टे का समय निकालकर अपने गाँव , गली , मोहल्ले , कालोनी के लोगो को बसपा के लिए जागरुक करुंगा तथा बसपा के लिए वोट मांगुँगा और बहुजन मुवमेन्ट मे अपना योगदान पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करुंगा मेरे क्षेत्र मे यदि चुनाव ना भी हो तो भी मै रोज समय निकालकर शोशल मीडिया व फोन द्वारा अपने जानकारो , रिश्तेदारो को बसपा के लिए तैयार करुंगा तथा उन्हे उनके गाँव, गली , मोहल्ले , कालौनी के लोगो से बसपा के लिए वोट की अपील करने की सलाह दूंगा
जय भीम जय भारत्

No comments:

Post a Comment