आरक्षण की वजह से ही देश बर्बाद हुआ है
यदि कोई यह मानता है कि आरक्षण की वजह से ही देश बर्बाद हुआ है, तो फिर यह पोस्ट सिर्फ उन्ही के लिए ही है....
उन्हे जरुर पढ़ाना और उनको जरुर फारवर्ड करना ।
"
लश्कर भी उनका है , सरदार भी उनका है।
वो झूठ को सच लिख दे अखबार भी उनका है।
वो जो कहे वो सच,
हम जो कहें वो झूठ
मुल्क में नफरत का ऐसा तूफान मचा ड़ाला है।"
कुछ बुद्धिमान बोलते है कि आरक्षण ने देश को बर्बाद कर दिया"
1. अब आप बताइये कि देश आजाद होने के बाद 14 व्यक्ति देश के राष्ट्रपति बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने....
2. 15 प्रधानमन्त्री बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने...
3. 43 उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश बने कितने आरक्षण वाले बने...
4. 19 मुख्य चुनाव आयुक्त बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने...
5. देश के जो बड़े घोटाले हुए उनमे कितने दलित घोटालेबाज हैं, बताएं ज़रा...
6. आप बताइये भारत देश में कितने दलित लोग ऐसे बड़े कॉर्पोरेट घरानों के व्यवसायी हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं ? और कितने लोग किसी सरकारी उपक्रम के चेयरमैन हैं ।
7. अब आप बताइये देश को बर्बाद कौन कर रहा है....अगर सम्भावित ब्लैकमनी वालो की लिस्ट देखें तो कोई आरक्षण वाला नजर नही आता...
8. तो फिर देश को बर्बाद कौन कर रहा है...
9. जितने लोग बेंको का रूपया हज़्म करके बैठे है या भाग गए उनमे कितने आरक्षण वाले है ? शायद कोई नही तो फिर देश को बर्बाद कौन कर रहा है....
10. बड़े बड़े ठेकेदार जो सरकारी ठेके लेते है रोड बनाते है सरकारी बिल्डिंग्स बनाते हैं उनमे कितने आरक्षण वाले है तो जवाब मिलेगा बड़ी मुश्किल से 1 या 2 %
11. तो फिर इस देश को बर्बाद आरक्षण कर रहा है या फिर मेरिट वाले...
12. जब ब्लैक मनी लिस्ट में एक भी नाम रिजर्व कैटेगरी के लोगों का नही, सारे नाम जनरल के हैं । फिर भी कुछ बेवकूफ और नासमझ लोग कहते हैं कि देश को रिजर्वेशन वाले बर्बाद कर रहे हैं....सच में इससे बड़ा जोक कोई और हो ही नही सकता !!
13. बोफोर्स तोप घोटाला , कॉमन वैल्थ घोटाला , आदर्श सोसायटी घोटाला, सत्यम घोटाला, काला धन घोटाला, स्टाम्प घोटाला, यूरिया घोटाला, चारा घोटाला, सुखराम टेलिकॉम घोटाला, शेयर घोटाला,चीनी घोटाला. कोमन वैलथ घोटाला बहुत लंबी सूची है इन घोटालों की, ये सभी घोटाले क्या आरक्षण प्राप्त लोगों ने किये हैं ? बताएँगे इसमें है किसी दलित का नाम ?
**कब तक बेवकूफ बनाते रहेंगे ऐसे लोग *
और हाँ ! फिर भी आरक्षित वर्ग वाले लोग अपने हुनर और काबलियत से थोडा सा आरक्षण का सहारा पा कर क्या कामयाब होने लगे, उनके पेट में मरोड़े उठने लगे....दस्त लगने लगते हैं ।
" जिनको अपनी थोथी मेरिट पे घमंड है और आरक्षण से परेशानी है वो अपने बच्चों को 5 साल वहाँ पढ़ाए जहाँ ग़रीब बच्चे अभावों में रहकर पढ़ते हैं,
फिर देखना सारी मेरिट हवा न हो जाए तो कहना !!!"
और यदि कुछ तथा कथित उच्च वर्ग के लोग ये कहते हैं की, वो किसी से भेदभाव नही करते....तो उनसे एक ही सवाल ?
क्या वह सिर्फ एक साल तक उस हाल मे रह कर दिखा दें जिस हाल मे आज के आरक्षित वर्ग वाले कई हजार साल तक रहते आए हैं ।
अगर नही....
तो फिर मान लीजिये अभी आरक्षण ख़त्म नही होना चाहिए...
आरक्षण की वजह से जो लोग पढ लिख कर थोड़ा सभंल गए हैं और अब आरक्षण विरोध की बात को जाने अनजाने मे समर्थन करते हैं उन से निवेदन है वह स्वार्थी भावनावश अपनी मानसिकता को अपने समाज के विरुद्ध हरगिज ना जाने दे अगर वो ऐसा करने की सोचते है तो आरक्षण विरोधी ताकतों को बल मिलता है। हमे पुरा विश्वाश है प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुपये से हमारे पढे लिखे बुद्धिजीवी भूलकर भी आरक्षण विरोधियों को मुँह तोड़ जवाब देने मे पुर्णतया सक्षम हैं । समाज के बाकि लोगो को उठने के लिए प्रेरित करना हम सब की जिम्मेवारी है।
तकलीफ बहुत आएंगी आलोचना भी बहुत झेलनी पड़ेगी , मगर अपने भविष्य को सुधारते हुए आगे बढते रहें । अपना इतिहास पढते रहें और हमारे उत्थान के लिए हमारे समाज के महापुरूषो के बलिदान को कभी ना भूलें।












No comments:
Post a Comment