Friday, 10 February 2017

प्रधानमंत्री जी पर गैरइरादतन हत्या का मामला बनता है

प्रधानमंत्री जी पर गैरइरादतन हत्या का मामला बनता है...

मेरे अनुसार...

जानिये क्या कहता है कानून

धारा 120B

आपराधिक षडयंत्र

मोदी - जेटली, रघुराम राजन, अर्जित पटेल, मुकेश अम्बानी का देश की जनता के खिलाफ षडयंत्र

Sec 304 A IPC

आईपीसी की धारा 304 (ए) उन लोगों पर लगाई जाती है,जिनकी लापरवाही की वजह से किसी की जान जाती है।

मोदी जी का कृत्य..

बिना जाने समझे प्रचलित नोटो को वापस लेने के फैसले का सीधा असर लोगों के जीवन पर मर रहा है, लोग अस्पतालों में मर रहे है, देश में कई जगह मौत सामने आई है...

Sec 337 IPC

जब कोई ऐसा काम करें जिससे लोगों का जीवन खतरे में रड़ जाये...

प्रधानमंत्री जी का कृत्य

मोदी जी ने हजारों लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है, लोग पैसा होने के बावजूद भी जरूरी चीजो में खर्च नही कर पा रहे है, अस्पतालों में लोगों के मरने के कई केस सामने आये है...

Sec 383 IPC

जब कोई आपको भय दिखाकर आपकी मूल्यवान वस्तु अपने कब्जे में रख ले..

प्रधानमंत्री जी का कृत्य

लोगों को एक नियत अवधि के बाद पैसा खराब होने का भय दिखाकर तथा व्यापारियों पर इन्कम टैक्स व सेल टैक्स के छापे डलवाकर आम जनता को घंटो लाईन में लगवाकर पैसे को बैंको में जमा करवाया जा रहा है...

Sec 384 IPC

अगर कोई जबरन वसूली करें..

प्रधानमंत्री जी का कृत्य

लोग अपना पैसा बैंको में जमा कराने को बाध्य नही है, पर मोदी जी विजय माल्या, ललित मोदी आदि से पैसा वसूल नही पाये जिस कारण बैंको के पास कम रूपया रह गया, अत: अदानी- अम्बानी को लाभ पहुंचाने के लिये लोगों से बैंको में पैसा जमा करवाना जबरन वसूली है..

Sec 403 IPC

अगर कोई बेईमानी से संपत्ति की हेराफेरी करें..

प्रधानमंत्री जी का कृत्य

देश में जनहित से जुड़े या किसी भी आदेश को जारी करने से पहले एक नियत प्रक्रिया होती है...पूरी कैबिनेट की बैठक होती है, जिसमें निर्णय पास होता है, पर इस फैसले में नियम की धज्जियां उड़ाई गई|

धारा 405 IPC

आपराधिक विश्वास हनन

लोग मोदी के अनुसार बैंको में अपना सारा पैसा जमा करा रहे है, पर बदले में केवल 4000 रूपये ही निकाल पा रहे है...बैंक इस दौरान लोगों के पैसे का भरपूर इस्तेमाल करेगा, अम्बानी अदानी जैसे लोगों को मोटा लोन देगा... लोगों ने मोदी पर भरोसा किया पर वो किसी और को फायदा दे रहा है...

Sec 417 IPC

जब कोई आपसे ठगी करें...

प्रधानमंत्री जी का कृत्य...

लोगों की मेहनत की कमाई को डराकर या कानून के नाम पर गुमराह करके बैंको में जमा करवाकर मोदी ने लोगों को ठगा है, कई जगह लोगों को सामान ब्लैक में दिया जा रहा है..

Sec 418 IPC

अगर कोई व्यक्ति जो आपका भला करने के लिये बाध्य हो और वो आपसे ठगी करें...

Sec 421 IPC

लेनदारों के बीच हो रहे वितरण को रोकने के लिये संपत्ति को हटाये या छिपाये..
जब कोई आपसे ठगी करें...

प्रधानमंत्री जी का कृत्य...

करोड़ो व्यापारियों का लेन देन ठप करके अचानक से 500- 1000 का नोट बंद करके मोदी ने यह अपराध किया है

Sec 424 IPC

अगर कोई अपनी या दूसरों की संपत्ति बेईमानी से हटाये या छिपाये..

Sec 425 IPC

अगर किसी व्यक्ति को यह जानकारी हो कि उसके किये गये काम से किसी व्यक्ति या जनता की संपत्ति का नाश हो...

प्रधानमंत्री जी का कृत्य

हमारे देश के लोग बचत करते है..घर की महिलायें आटे के डिब्बे में बचत का पैसा छिपाकर रखती है, यहां तक बच्चे भी गुल्लक रखते है

मोदी जी ने ये सब जानते हुए भी ये सब फैसला किया है, देश में एक भी आदमी एक एक रूपये की सम्पत्ति का हिसाब नही दे सकता..

Sec 426 IPC

अगर कोई नुकसान करें..

Sec 427 IPC

अगर कोई 50 रूपये से ज्यादा का नुकसान करें..

प्रधानमंत्री जी का कृत्य

मोदी की फैसले से देश को लाखों करोड़ो का नुकसान हुआ है, नई मुद्रा भी मुफ्त में नही निकलती...

अगर मोदी जी को काला धन वापस लाना ही है..तो पहले उन नेताओं और अफसरों का पैसा लेकर आये जिनका पैसा डॉलरों में विदेशो में जमा है..

देश की जाली करेंसी बनाने वाला पाकिस्तान क्या नये 500 और 2000 के नोट नही छाप सकता??

अखबार में खबर है कि पाकिस्तान में धड़ल्ले से 100 का नोट छपना शुरू हो गया है...

सरकार लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिये है, लोगों के जीवन को नरक बना देने के लिये नही है...

देश के नागरिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों को पूरी तरह निभा रहे है..अगर कोई नही निभाता  तो सरकार को उसके खिलाफ कारवाई करने का अधिकार है... कुछ लोगों की गलती की सजा 115 करोड़ से अधिक लोगों को देना सरारसर गलत है...

मोदी का फैसला गैरवाजिब और गैरकानूनी है, ये केवल एक व्यक्ति का फैसला है...संविधान के अनुसार और रिजर्व बैंक एक्ट के अनुसार केवल कैबिनेट या सरकार ही ये फैसला कर सकती है... परंतु ये फैसला केवल मोदी का था जिसकी जानकारी सरकार या विपक्ष किसी को नही थी..

हमारे देश में संसदीय प्रणाली है...संसद को इस संबध में कानून पारित करना था... क्योंकि ये केवल एक आदमी मोदी का बिना सोचे समझे लिया गया आदेश है..तो इस फैसले से मरने वाले लोगों की जिम्मेदारी मोदी की है...अत: देश में आर्थिक आपातकाल लग गया है...

अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि आप प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उपरोक्त IPC की धाराओं में कानूनी कारवाई कर गिरफ्तार करके जेल भेजे...

प्राथी

एड. मनोज धिरयान
भारत का जिम्मेदार नागरिक
एंव
सामाजिक कार्यकर्ता
9015631082

No comments:

Post a Comment