गरीबी के कारण लोग अशिक्षित नही है
बल्कि अशिक्षित होने के कारण गरीब बने हुए है
लोगो को अशिक्षित रखना यह ब्राह्मणों का षडयंत्र है
ताकि लोग गरीब रहे और गरीबी भुखमरी कि वजह से लोग मजबूर हो
और ब्राह्मण vote खरिद सके।
इसलिए जो समस्याएं गुलाम भारत में नहीं थी वह समस्याएं आजाद भारत में निर्माण कि
1)गुलाम भारत में 14%लोग भुखमरी के कगार पर थे
आज आजाद भारत में 39% लोग भुखमरी के कगार पर हैं
2)भ्रष्टाचार गुलाम भारत में बिलकुल नहीं था
आजाद भारत में भ्रष्टाचार हुआ
अनियंत्रित भ्रष्टाचार है
क्योंकि शासक जाती भ्रष्टाचार करके भ्रष्टाचार के पैसों से वोट खरीद सके
और फिर सत्ता से भ्रष्टाचार
और फिर पैसों से सत्ता बना सके यह समस्या अपने फायदे के लिए खड़ी कि
3)आतंकवाद गुलाम भारत में नहीं था
आजाद भारत का पहला आतंकवादी संघ का नाथूराम गौडसे नाम का ब्राह्मण हुआ
जिसने दाढ़ी रखकर और अपनी सुन्नियत करवा कर यह मुसलमान पुरूषों में जो परम्परा है वह करवा कर गांधी कि हत्या कि और आजाद भारत में हिन्दू मुसलमान दंगों कि नींव रखी
आतंकवाद का निर्माण इसलिए किया गया ताकि 3.5% ब्राह्मण मुसलमानों के विरोध में SC/ST/OBC के लोगों का ध्रूविकरण हिन्दू नाम कि साजिश के तहत ब्राह्मण कि तरफ कर सके और अल्पसंख्यक ब्राह्मण बहुसंख्यक बनकर सत्ता में आकर हमारे हक अधिकार छिन सके
4)गुलाम भारत में नक्सलवाद नामक कोई समस्या नहीं थी
आतंकवाद व नक्सलवाद दो अलग तरह के अपराध संविधान में नहीं है
परन्तु हमारे अनुसुचित जनजाति के लोगों का पृथक्करण करके
उनकी बेशकीमती जमीनों को हडप सके इसके लिए नक्सलवाद आजाद भारत में पैदा किया गया
इसलिए साथियों हमें ब्राह्मण को जानने समझने कि जरूरत है
ब्राह्मण कि दो कमजोरी है
पहली यह कि वह विदेशी है युरेशियन है
यह इतिहास से
पुरातात्विक से
और अकाट्य वैज्ञानिक साक्ष्य DNA अनुसंधान से यह प्रूवड है
दुसरी यह कि ब्राह्मण अल्पसंख्यक है 3.5% है
इसलिए यह लोकतंत्र में राज नहीं कर सकता है
तो यह बहुसंख्यक बनने के लिए रोज नये नये षडयंत्र करके हमें तोड़ता रहता है
हमारी मुलभूत समस्याओं को बरकरार रखता है ताकि हम रोजगार रोटी कपड़ा मकान में उलझे रहें
हमारे लोग कभी सोच ही नहीं सके कि मानव जीवन क्या है
हमारी समस्याओं का कहीं पर भी निदान नहीं होने देता है
चाहे वह कार्यालयों में हो
चाहे वह न्यायालयों में हो
चाहे वह संसद में हो
यह हमारे मूलनिवासी लोगों को जानने समझने कि जरूरत है
और समाज को हमारे देश के असली दुश्मन को मूलनिवासी समाज को घर घर बताने कि जरूरत है
ताकि यह शासक जाति हमारे लोगों को गुमराह नहीं कर सके
हमारी सारी समस्याओ का कारण जड
पोषक
संरक्षक
और वाहक ब्राह्मण और उसका ब्राम्हणवाद है !!!!
http://m.hindustantimes.com/world-news/hindus-least-educated-religious-group-in-world-says-survey/story-7tNNhrRn958MlSXZdTPzjM.html
No comments:
Post a Comment