गुलाम तीन प्रकार के होते हैं:-
1. पहला गुलाम वह होता है जो परम्परागत रूप से गुलाम के घर जन्म लेता है।2. दूसरा गुलाम वह होता है जिसको गुलाम बना लिया जाता है।
3. तीसरा और सबसे खतरनाक गुलाम वह होता है जो बाबा साहेब के द्वारा दिए अधिकार का सबसे पहले फायदा उठाता है पढ लिख कर नौकरी या कोई बडा पद जैसे विधायक, सांसद और मंत्री बन जाते हैं और गुलामी ब्राह्मणवाद की करते हैं। ऐसे गुलाम परफेक्ट गुलाम होते हैं जो अम्बेडकरवाद के लिए अडचन पैदा करते हैं।
ये लोग खाते बाबा साहब का हैं और गुण ब्राह्मणवाद के गाते है।
धिक्कार ऐसे पढे लिखे परफैक्ट गुलामों पर !!
जय अंबेडकर नमौबुद्धाय जयभारत
जय भीम
No comments:
Post a Comment