गौर करो चिंतन करो🔵
गौर करो चिंतन करो
कृपया इन बातो को जरूर पढ़े
यदि पृथ्वी शेषनाग के फन पर टिकी है तो शेषनाग किस पर टिका है और बाकी दूसरे ग्रह किस पर टिके हैं
यदि भगवान कण कण मे हैं तो थूक मल,मूत्रमे क्यों नहीं
आखिर पिछले जन्म की याद केवल भारत मे ही क्यों आती है लोगो को
ब्राह्मण* भगवान के सर से पैदा हुआ , क्षत्रिये भुजा से, वैश्य पेट से, शुद्र तलवे से तो जैन,
क्रिसचन किधर से पैदा हुए
यदि गंगा नदी शिव जी की जटाओ से निकलती है तो यमुना,नील, अमेज़न, तिग्रिस, झेलम,नदियां किसकी जटाओ से निकली थी ?
देवी देवता लोग clean shave कैसे रहते हैं *Gillete* का इस्तेमाल करते थे ,करते है क्या मगर ब्रह्मा की दाढी मूँछें कैसे
*देवी देवता* के खूबसूरत ब्लाउज़,साड़ी,सूट परिधान का designer कौन *फिटिंग* कौन सा टेलर करता है कहाँ रहता है वो टेलर
ये देवी देवता की सवारी केवल भारतीय जानवर शेर, हाथी, चूहा, भैंस, उल्लू, गधा, ही क्यों ,, विदेशी जानवर कंगारू, ज़ेब्रा, डायनासौर,जिराफ क्यों नहीं
*क्या डायनासौर के युग के बाद देवी देवता पैदा हो पाये* ?
ये देवी देवता के हथियार चाकू,तलवार, गदा, त्रिशूल ही क्यों
अब तो ज़माना बंदूक मशीन गन का है.
क्या आपको नही लगता कि ये प्राचीन पाखंडी लोगों के दिमाग की उपज थी
क्योंकि वे भारत मे रहकर विदेशों के जानवर , नदी , परिधान से अंजान थे ..*धर्म का आविष्कार केवल शोषण के उद्देश्य से हुआ* क्या ?
हमारे देश मे लक्ष्मी ,कुबेर की पुजा होती है मगर हम फिर भी गरीब क्यों ? जबकि अमरीका, अरब ,जापन, अमीर क्यों ?
हमारे देश मे इन्द्र्देव की पुजा होती है फिर भी हर साल बाड़ सूखा , भूस्खलन आपदा क्यों ?
जबकि यूरोप, इंग्लैंड खुशहाल क्यों ?
हमारे देश मे अन्न की देवी अन्नपूर्णा की पूजा होती है मगर फिर भी लाखों किसान भुखमरी* से आत्महत्या क्यों करते हैं ?
ब्राज़ील ,रूस का किसान खुशहाल क्यों ?
विद्या की देवी सरस्वती की पुजा हमारे देश मे होती है फिर भी हम अशिक्षा से ग्रस्त क्यों ?
जबकि अमरीका, इंग्लैंड अतिशिक्षित, वहाँ कोई सरस्वती नही है।
हमारे देश मे पूजा पाठ के लिये उत्तराखंड(केदारनाथ) गये तो लाखों भक्तों बच्चे, बूढे महिलाएं मर गये क्यों ?
कभी भक्तों की बस खाई मे गिर जाती है कभी हादसा हो जाता है क्यों ?
क्या आपको नही लगता की आपके द्वारा दान- धर्म का पालन सीधे तौर पे राजनेता एवं धर्म के ठेकेदारों को लाभ पहुंचाता है
यदि पूजा अर्चना करने से आपको मन की शांति मिलती है तो मुल्लाओं को मज़ार दरगाह, ईसाई को चर्च मे भी तो मन की शांति मिलती है ।
क्या आपको नही लगता की ये मात्र आपके मस्तिष्क का भ्रम है
आखिर धर्म ने हमे दिया ही क्या है आज तक
(छुआ- छुत, ऊँच- नीच, तू छोटा -हम- बड़े )
सुख, शांति,संपत्ति, तो दुनिया के लाखों करोड़ो नास्तिकों के पास भी है.
कृपया इस मुद्दे पर
मस्तिक से चिंतन करें , दिल से नही l
No comments:
Post a Comment