नरेंद्र मोदी:-
मित्रो,आज मेरी सरकार को 700 दिन पूरे हो गये है
यह है मेरी उपलब्धिया
🔹 रेल किराया लखनऊ से कानपुर 45 रूपये था आज बढोतरी के.... बाद 78 रूपये है।
🔹 प्लेटफार्म टिकट 3 रूपये था और आज 10 रूपये है।
🔹 जब कच्चा तेल 119 डॉलर बैरल था और पैट्रोल 67 रूपये लीटर था आज कच्चा तेल 30 डॉलर बैरल तो भी मै पैट्रोल 73 रूपये लीटर मे दे रहा हू।
🔹 पहले दाल 70 रूपये थी और आज 150 मे ।
🔹 सर्विस टैक्स 12.36% था आज 14.5% है।
🔹 एक्साइज ड्यूटी 10% थी आज 12.36% है ।
🔹 सभी उधोगपतियो की बैलेंस शीट चैक कर लें।
🔹 डॉलर का रेट 58.50 था आज 68.50।
🔹 100 करोड रुपये की गैस सब्सिडी खत्म करवाने के लिए मुझे 250 करोड के विज्ञापन देना पड़ा।
🔹 स्वच्छता अभियान का विज्ञापन 250 करोड का दिया लेकिन सफाई कर्मियों की तनख्वाह के लिए 36 करोड नही है
🔹 किसानों की सब्सिडी छीनना मेरी मजबूरी है।
🔹 योगा डे के लिए 500 करोड है, रामदेव को हरियाणा स्कूलो मे योगा सिखाने के लिए सालाना 700 करोड है।
🔹 स्कूलो के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं इसलिये मजबूरन प्राथमिक शिक्षा के बजट में 20% की कटौती करनी पड़ी।
🔹 मेरे पास कॉरपोरेट को 64000 करोड टैक्स छूट देने के लिए तो है मगर आत्महत्या कर रहे किसानों का ऋण चुकाने को 15000 करोड नहीं है।
🔹 स्किल इंडिया के लिए 200 करोड का विज्ञापन बजट है मगर युवाओं की छात्रवृति मे 500 करोड की कटौती कर दी क्योंकि वे भारत माता की जय नही बोल रहे थे।
🔹 सरकार घाटे में हैं, रेलवे की जमीनें बेचने का टेंडर पास कर दिया है क्योंकि अडानी को 22000 करोड देने है
🔹 माल्या को 9000 करोड़ लोन दिये ले के भाग गया कोई बात नहीं देश के हर किसी का केवल 75 रुपया ही तो गया ।
🔹 अच्छे दिन का सपना सच हो रहा है ।। ((मेरा मेरी सरकार का और पूँजीपतियों का ।।)) आप को और सही जानकारी हो तो कृपया मेरी सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाएं।
[11/24, 9:15 PM] Sanjay Sagar 2: https://sabrangindia.in/article/bankers-union-demand-urjit-patel-resignation
कांग्रेस के समय मे विदेश मे धन भेजने की सीमा(LRS) 75 हजार डालर थी!!!
मोदी सरकार के आते ही, एक हफ्ते के अन्दर इस सीमा को बढाकर 125 हजार डालर कर दिया जाता है!!!
फिर अगले वर्ष 26 मई 2015 को इसको बढाकर 250 हजार डालर कर दिया जाता है!!!
इस छूट का हवाला कारोबारियो ने भरपूर फायदा उठाया और पिछले 11 महीनो मे कई हजार करोड डालर विदेशो मे ट्रांसफर कर दिये।अब इस प्रश्न का उत्तर RBI के पास भी नही है कि आखिर इतनी बडी धन राशिया विदेशो मे क्यो भेजी गई???
सच मे, ये नोटबंदी एक बडा गैम है
भारतीय जनता से हाथ जोड़ कर अपील है कि जितना हो सके मेरी इन उप्लाब्दियो को ज्यादा से ज्यादा प्रचार करे कियोंकि मीडिया मेरा प्रचार नहीं करता ।
आपका चोकीदार प्रधान मंत्री ।
No comments:
Post a Comment