Thursday, 9 February 2017

देश की आजादी जो बाबा साहब अम्बेडकर की वजह से

देश की आजादी जो बाबा साहब अम्बेडकर की वजह से मिली आइये जानते हैं कैसे ? -
1-बाबा साहब ने ब्रिटिश कोर्ट में मुकदमा दायर किया और वहां उन्होंने यह सिद्ध किया कि भारत को आजादी मिलनी चाहिए क्यों की भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में खुद की जिम्मेदारी सम्भालने में सक्षम है । इसलिए भारत को आजाद कर देना चाहिए ।
2-भारत में क्रांतिकारियों पर मुकदमे चला कर उन्हें फंसाया जा रहा था लेकिन बाबा साहब ने अंग्रेजो के ऊपर मुकदमा किया था कि अंग्रेज भारतीय जनता के ऊपर अत्याचार करते हैं उनके गलत कार्यो के लिए उन्हें भी दंड मिलना चाहिए । फलस्वरूप कई अंग्रेज अधिकारियो को दंड मिला ।
3- सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के लिए बाबा साहब से सलाह किया करते थे हर सुबह करीब 3 घंटे वह बाबा साहब के यहाँ चाय पीते और उनकी सलाह मांगते गोवा और हैदराबाद का भारत में विलय भी बाबा साहब की देन है ।
3- जवाहर लाल नेहरू और पुरे देश के उस समय के किसी भी नेता को यह पता नही था कि संविधान क्या होता है और उसको लिखने में जो समय और परिश्रम चाहिए इन बाकी लोगो के बस की बात नही थी और जब तक संविधान नही बनता आजादी मिलती नही। इस प्रकार बाबा साहब ने कई दिन कई रात कई घण्टे अपनी बुद्धि और अपनी कलम चला कर देश को आजादी दी । आज कल लोग 4 घण्टे पढ़ने लिखने में परेशान हो जाते हैं भाग जाते हैं जरा सोचिए बाबा साहब ने 2 वर्ष 11 माह 18 दिन कैसे लगातार लिखा होगा वो भी हर चीज तर्क और न्याय की कसौटी पर ।
4- आरएसएस के ऊपर बाबा साहब का एहसान बहुत कम लोगो को ज्ञात होगा की आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार 1922 में गिरफ्तार हुए थे और अंग्रेज उनको फांषी चढाने वाले थे साथ में सावरकर भी था लेकिन बाबा साहब ने इन दोनों की पैरवी की मुकदमा लड़ा और जेल से रिहा कराया , उस समय हेडगेवार ने बाबा साहब के आगे हाथ जोड़ लिया था ।
5- सब से बढ़ कर ये की बाबा साहब ने हिन्दुओ की जान बचा दी उस समय अगर बाबा साहब और उनको समर्थको ने बौद्ध धम्म को छोड़कर किसी और धर्म को अपना लिया होता तो इस्लाम या ईसाइयो की संख्या बढ़ जाती और हिन्दूओ पर अत्याचार हो जाता लेकिन बाबा साहब ने बदले की नही शांति की नीति अपनाई और बौद्ध धम्म का चुनाव किया ।
और भी ऐसे न जाने कितने एहसान है बाबा साहब के। जो बाबा साहब ने इस देश पर किये है।

No comments:

Post a Comment