Thursday, 2 March 2017

बीएसपी को प्रचंड बहुमत

बीएसपी को प्रचंड बहुमत🐘🇪🇺



बहन मायावती जी की कोई टीवी चैनल और कोई अखबार चुनावी खबर नहीं बता रहा है

क्योंकि बहन मायावती के प्रति यूपी की जनता के प्रचंड समर्थन से सारे राजनीतिक दल घबराये हुए हैं


यदि प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऐसी खबर बता दें, तो बहन मायावती जी सबका सूपड़ा साफ कर सकती है


इसलिए मनुवादियों की थोड़ी बहुत ईज्जत बचाने के लिए मीडिया बहन मायावती जी के चुनावी प्रचंड समर्थन की खबरें टीवी और अखबारों में प्रसारित और प्रकाशित नहीं कर रहा है


आरक्षित वर्ग के बिकाउ कलंकित नेता रामदास अठावले, उदितराज, रामविलास पासवान जैसे नेता भी बीजेपी की तरफ से बहन मायावती जी को नहीं रोक पा रहे हैं


तो बीएसपी की बहन मायावती जी के नेतृत्व में यूपी में सरकार बनाने के लिए हमें हमारे मीडिया Whatsapp पर और व्यक्तिगत मिलकर खूब प्रचार-प्रसार करना चाहिए



प्रचंड बहुमत से बनने वाली बीएसपी की सरकार ही हमारे आरक्षण सहित सभी अधिकारों की सुरक्षा और रक्षा कर पाएगी


तो बिना देर किए जुट जाओं बहन मायावती जी की ताकत बढ़ाने में


मैंने 200 ग्रुप्स में पोस्ट करके और पाँच सौ लोगों को व्यक्तिगत पोस्ट करके यह बात बताई है तो आप भी अपनी पवित्र सेवा समाज को दीजिये


बीएसपी का राजनीतिक इतिहास हमारे अधिकारों का समर्थक रहा है, इसीलिये बिना समय गंवाये चुनावी कारवां आगे-आगे बढ़ाते रहिए


बच्चा-बच्चा भीम का

बीएसपी की टीम का

कुछ दलित सोचते होंगे कि बहुजन समाज

पार्टी कामयाब हो या खत्म हो जाये हमें
कोई फरक नहीं पड़ता। ऐसा सोचना गलत
है। बहुत फर्क नहीं बल्कि पीढ़ियों का फर्क
पड़ता है।
सोचिये अगर तथागत बुद्ध के साथ
सभी दलित खड़े होते तो रविदास जी
या कबीर जी को लड़ाई ना लड़नी पड़ती।
अगर रविदास जी या कबीर जी के साथ
सभी दलित खड़े होते तो राष्ट्रपिता फुले, शाहू
जी महाराज आदि को शिक्षा के लिए
संघर्ष ना करना पड़ता।
अगर राष्ट्रपिता फुले, शाहू जी महाराज
आदि के साथ दलित खड़े होते
तो बाबा साहेब आंबेडकर जी को संघर्ष न
करना पड़ता।

अगर बाबा साहेब के साथ दलित खड़े होते
तो कांशी राम
जी को बसपा पार्टी ना बनानी पड़ती। ठीक ऐसे ही
अगर बहनजी के साथ एक जुट होकर सारे दलित खड़े नही होंगे तो फिर गई अगली कई पीढ़ियों की।।
अब दिमाग से सोचिये तथागत बुद्ध से लेकर आज तक
कितनी पीढ़ियों पर असर पड़ा।
बसपा हमारी पार्टी ही नहीं ,
हमारा सामाजिक आंदोलन भी है।                                    
जय भीम 
जय भारत 
नमो बुद्धाय       
बसपा लाओ देश और सविधान बचाओ  
 🙏🏼🙏जय भीम🙏🏼🙏
🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘


सगठित नही हुए तो कुछ भी हो सकता है अभी सभले तो भविष्य अच्छा वरना .......,,,,

एस सी/ एस टी/ओ बी सी भाइयो यदि आपसे यह कह दिया जाय कि आज से भारत का संविधान ख़त्म और हिन्दू धर्म के कानून प्रारम्भ तो क्या आपको पता है की आपके साथ क्या होगा
    आइये बताते है 

👉1.शिक्षा का अधिकार ख़त्म इसका अर्थ यह हुआ की आपके बच्चे स्कूल/कॉलेज नही जा सकते वह अच्छी पढाई नही कर सकते उन्हें नीच काम ही करना पड़ेगा।

👉2.स्वेच्छा से व्यापार करने का अधिकार ख़त्म इसका अर्थ यह हुआ कि आपके पूर्वज जो भी नीच काम करते आये है वही आपको भी करना पड़ेगा इससे आप बच नही सकते है यदि आप अपने पारम्परिक कार्य से अलग कुछ करते पाये गए तो आपको इसकी सजा भगतनी पड़ेगी।

👉3.धन रखने का अधिकार ख़त्म अर्थात यदि आपने अपने पास किसी भी प्रकार की सम्पति रखी है तो आप अपराधी है जिसकी आपको सजा मिलेगी।

👉4.अपने तन पर अच्छे वस्त्र पहनने का अधिकार ख़त्म अर्थात आप इच्छानुसार अपने शरीर पर अच्छे कपडे नही पहन सकते है आपको वही फटे पुराने कपडे पहनने होंगे जिससे दूर से ही आपकी पहचान शुद्र के रूप में हो जाये।

👉5.शिक्षाप्रद बातें सुनने का अधिकार ख़त्म अर्थात यदि आप कुछ अच्छी बातें सुनते हुए पाये गए तो आपके कान में शीशा पिघलाकर डाल दिया जायेगा जिससे आप दोबारा कुछ ना सुनने पाये।

👉6.आरक्षण से नौकरी पाने का अधिकार ख़त्म आज जो एस सी/ एस टी/ओ बी सी के लोग चपरासी से लेकर मुख्य सचिव तक का पद गर्व से धारण किये हुए है वे एक ही सेकंड में अर्श से फर्श पर आ जायेंगे और उन्हें वही अपना-अपना नीचतापूर्ण काम करना होगा।

👉7.खुद से अपने बच्चों का अच्छा नाम रखने का अधिकार ख़त्म अर्थात उन्हें पंडितो के बताये हुए सेवको के नाम रखने होंगे।

👉8.एस सी/ एस टी की सुरक्षा के लिए बनाये गए कानून ख़त्म अर्थात कोई भी ठाकुर,पंडित किसी भी चमार,खटीक,पासी,धोबी,मुसहर आदि जातियो को बिना उसकी गलती के कही भी मार-पीट सकता है और वे लोग पंडितो,ठाकुरो का कुछ नही कर सकते।

👉9.हमारे समाज की महिलाओं को दिए गए अधिकार ख़त्म अर्थात सवर्ण जाति के लोग अपनी बहन बेटियो के साथ तो कुछ करेंगे नही लेकिन हमारी बहन बेटियो की इज्जत से हमेशा खिलवाड़ करेंगे।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
 सोचिये ऊपर की बातें पढ़ने में कितनी ख़राब लग रही है ना लेकिन ऐसा हुआ है हमारे पूर्वजों के साथ, जितना लिखा गया है उससे कही ज्यादा मुसीबत हमारे पूर्वजों द्वारा झेली गयी है और इन सभी मुसीबतो से छुटकारा दिलाया सिर्फ एक इंसान ने वो है 🙏🙏🌷🌹परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर।🌹🌷🙏🙏

  बहुत कष्ट परेशानियों एवं मुसीबतो को झेलने के बाद बाबा साहेब डॉ0 भीम राव आंबेडकर ने हमे ये संविधान दिया है इसको किसी भी हाल में ख़त्म नही होने देना है,बाबा साहेब के कर्जो को चुकता करना है उनके मिशन को पूरा करना है और एस सी/ एस टी/ओ बी सी भाइयो को बताना है हमे जीवन जीने का अधिकार दिलाने वाले बाबा साहेब ही हमारे असली भगवान है।

🌷 💐जय भीम जय भारत💐🌷

No comments:

Post a Comment