Saturday, 5 August 2017

मोदी भक्त



मोदी भक्त ने पीएम मोदी को लिखा खत, मैंने आज से मोदी भक्ति छोड़ दी

आदरणीय
मोदी जी नमस्कार,
आज से ठीक तीन वर्ष पूर्व मैने जब आपके चेहरे और आपके भाषणों को सुनकर कमल के फूल का बटन दबाया था।सिर्फ मैने ही बटन नहीं दबाया था अपितु अपने परिजनों, रिश्तेदारो एवं परिचितों सभी से दरख्वास्त की थी कि इस बार देश के विकास के लिए मोदी जी को वोट दें। परिणाम भी सकारात्मक आए और बहुमत के साथ आपने सरकार बनाई।

सच बताऊँ तो ये वोट मैने ना तो बुलेट ट्रेन के लिए दिया था ना ही स्मार्ट शहरों के लिए और पंद्रह लाख के लिए तो कदापि नहीं दिया था। हालाँकि इतना अवश्य सोचा था कि मेरा 56" प्रधान मंत्री विदेश से कालाधन लाएगा, सभी दागी नेताओं को जेल भेजेगा, सबका साथ सबका विकास के अपने नारे को साकार करेगा, देश से भृष्टाचार को समाप्त करेगा, दलगत और जातिगत आधार पर कोई विरोधाभास नहीं होगा, दलितों, पिछडों और मुसलमानों को हिकारत भरी नजरों से नही देखा जाएगा,महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी ,दलितों का उत्पीडन नही होगा, किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा, दाऊद जैसे आतंकी हमारी गिरफ्त में होंगे, पाकिस्तान से दस सिर आएं अथवा ना आएं लेकिन हमारे जवान सीमा पर शहीद नही होंगे, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलेगा ।
साहब मैने कुछ गलत सोचा था या कुछ ज्यादा अपेक्षाएँ पाली थी ? मुझे लगता है कि आपने जो वादे किए थे उसके अनुसार मैने सिर्फ आधी ही अपेक्षाएं रखी थी आपसे।साहब आज तीन वर्ष हो चुके हैं, बेरोजगार नौजवानों में से कुछ तो अपनी अधिकतम उम्र की सीमा को भी पार कर चुके हैं तो आधे से अधिक अब उम्मीदें छोडकर निराश हो चुके हैं । साहब विदेश यात्राओं एवं लच्छेदार भाषणों के सिवा अब तक आपने कुछ नहीं दिया है आम आदमी को।हम सब अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं ।
आपसे जब कुछ पूछा जाता है तो आप कहते हैं कि 70 सालों तक देश को लूटा गया इतनी जल्दी कुछ नहीं हो सकता है? साहब उन्ही 70 साल वालों के द्वारा चलाई गई योजनाओं के अब तक आप फीते काटकर उदघाटन कर रहे हैं।आपने अब तक किया क्या है ये भी बताने की आवश्यकता है तो बता देता हूँ =
1= मुसलमानों को हमारे ही देश में विदेशी जैसा एहसास करा दिया।
2= दलितों को 1947 से पहले वाली गुलामी की याद दिला दी।
3= पाकिस्तान समर्थक पी डी पी के साथ सरकार बना ली।
4= युवाओं को दर दर भटकने को मजबूर कर दिया।
5= डीजल को बाजार के हवाले कर किसानों की कमर तोड दी।
6= अंबानी के बंद पडे पेट्रोल पंप आपकी कृपा से एक रूपया सस्ता तेल बेच रहे हैं ।
7= पाकिस्तान हर रोज दो चार जवानों को शहीद कर रहा है ।
8= ड्रैगन हर रोज आंख दिखाकर जवानों के साथ हाथापाई कर रहा है।
9= जो भी विपक्ष का नेता सवाल पूछे उस पर रेड डलवाई जा रही है ।
10= व्यापमं और कोलगेट जैसे घोटालों पर पर्दा डाल दिया गया है ।
11= उत्तर प्रदेश में इस समय हालात कश्मीर जैसे हो गए हैं ।
12= कश्मीर में हालात पाकिस्तान जैसे नजर आ रहे हैं ।
13= कश्मीर में उप चुनाव में 2% मतदान इस देश के लिए शर्म की बात है।
14= हरियाणा में बेटियां स्कूल नही जा सकती हैं।
15 = आप हर जगह प्रोटोकाल तोडकर चल देते हैं हमारे किसान महीनों तक दिल्ली में पडे रहे आपने उनकी मांगों को सुनना भी उचित नहीं समझा।
16= उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर जातिगत आधार पर किए जा रहे हैं ।
17= उत्तर प्रदेश को पिछडा मुख्य मंत्री देने का वादा भी झूठा निकला।
18= रेल का किराया निरंतर बढाया जा रहा है ।
19= कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद डीजल पेट्रोल मंहगे बेचे जा रहे हैं ।
20= ई वी एम पर सभी को संदेह है लेकिन आपको तीन तलाक की ज्यादा चिंता है।
21= 11 अरब रूपए आपने अपनी पार्टी के प्रचार पर खर्च कर दिए।
22= आप तो कहते थे कि मैं चौकीदार की तरह काम करूंगा, क्या हुआ साहब?
23= आप तो कहते थे कि आप गंगा मैया के बेटे हैं ।
24= गोवा और मणिपुर में लोकतंत्र की हत्या किसने की?
अब देखते हैं कि छूटा क्या =
1= साहब विकास कितना हुआ?
2= मंदिर कितना बना ?
3= स्मार्ट सिटी कितनी बनी?
4= गंगा मैया कितनी साफ हुई?
5= बनारस क्योटो बना क्या?
6= पाकिस्तान थर थर कांपा क्या?
7= पाकिस्तान से दस सिर आए क्या?
8= कश्मीरी पंडितों को उनका हक मिला क्या?
9= धारा 370 समाप्त हुई क्या?
10= व्यापमं का राज खुला क्या?
11= कालाधन आया क्या?
12= बुलेट ट्रेन चली क्या?
13= महिलाओं को सुरक्षा मिली क्या?
साहब क्या क्या लिखू और कब तक लिखू थक चुका हूँ। लेकिन आप झूठ बोलते बोलते नही थकते हो।उम्मीद करता हूँ कि बचे हुए दो सालों में आप झूठ बोलने की बजाय अपने वादों पर ध्यान देंगे।
धन्यवाद
भूतपूर्व मोदी भक्त।

http://www.careofmedia.com/2017/07/Viral-post.html?m=1


 हम भारत के ईमानदार नागरिक, केंद्र और राज्य सरकारों के विषय में क्या महसूस करते हैं- भारत के प्रबुद्ध एवं व्यवसायी वर्ग की ओर से मैं आपके सामने कुछ तथ्य रखने जा रहा हूँ। कृपया इन्हें पढ़ कर हमारी भावनाओं को समझने का प्रयास करेंगे। सरकार का कर्तव्य है देश के नागरिकों के लिए सड़क, सुरक्षा, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्था करे।
********************
हम टैक्स चोरी नहीं करते, टैक्स बचाते हैं, ये इसलिए ताकि हम अपने बच्चों और परिवार को भविष्य में किसी आकस्मिक आपदा से सुरक्षित रख सकें।
**************
(1)हमने अपने घरों में हजारों रुपये खर्च कर  जनरेटर/इन्वर्टर ख़रीदे, ---
     क्योंकि सरकार हमें नियमित रूप से बिजली उपलब्ध नहीं करा सकी।
(2) हमने submercible pump इसलिए लगाये--
   क्योंकि सरकार हमें शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा सकी।
(3) हमें private security guards इसलिए रखने पड़े
   क्योंकि सरकार हमें सुरक्षा देने में असमर्थ है।
(4) हम अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजने को विवश हुए --
   क्योंकि सरकार , सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा देने में नाकाम रही।
(5) हम private hospitals में जाने को विवश हुए--
   क्योंकि सरकार ,सरकारी चिकित्सालयों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में नाकाम रही।
(6) हम कार, मोटरसाइकिल खरीदने को विवश हुए---
   क्योंकि सरकार, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बनाने में असफल रही।
     और अंत में सरकार को टैक्स देने वालों को, उनके रिटायरमेंट के समय में, जब उसे अपनी जीवन रक्षा के लिए, सर्वाधिक सहायता की जरूरत होती है ? बदले में क्या मिलता है ?
कुछ नहीं ! सरकार से कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं।
******************************
लेकिन इसके विपरीत, उसके कठिन परिश्रम से अर्जित आय के स्रोतों का उपयोग सरकार, subsidy और गरीबों के कल्याण के नाम पर, उन लोगों के वोट खरीदने में खर्च कर देती है जो सरकार को एक पैसा भी टैक्स नहीं देते।
मुख्य बात ये है कि सरकार हमारे टैक्स के पैसों का क्या करती है ???:--
**********************
--न्यायालय खोलती है --
   जहाँ न्याय नहीं मिलता। लाखों मुकद्दमें 10--20 साल से ज्यादा समय तक लटके रहते हैं।
--पुलिस स्टेशन--
    जो आम जनता की सुरक्षा के बजाय केवल राजनेताओं की सुरक्षा करती है ।
--चिकित्सालय--
   जहाँ न दवाईयाँ मिलती हैं और न ही ढंग से चिकित्सा ही होती है।
--सड़कों का निर्माण --
   जहाँ 40% ----100% राशि, ठेकेदार, बिचौलिए, नेताओं की जेब में चले जाते हैं।
   यह सूची तो अंतहीन है ........
**********************
पश्चिमी देशों की तरह, यदि केंद्र और राज्य की सरकारें, जनता के लिए उपरोक्त सुविधाएँ भली भांति उपलब्ध करा दें, तो कोई टैक्स चोरी भला क्यों करना चाहेगा  ?
***************
हम सभी जानते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए टैक्स का एक बहुत बड़ा हिस्सा, सरकारी कर्मचारियों और राजनेताओं पर खर्च हो जाता है(खरबों रूपये काले धन के रूप में विदेशी बैंकों में जमा हैं)
---   एक उद्योगपति अपने उत्पाद 2%--10% लाभ पर विक्रय करता है, जबकि सरकार अपने खर्च के लिए उसकी आय का 30% ले लेती है। 
यह कहाँ तक उचित है ??
यही कारण है कि कोई टैक्स देना नहीं चाहता।
**************
हम टैक्स बचाना चाहते हैं--
     अपनी जरूरतों के लिए,परिवार के लिए,अपनी वृद्धावस्था के लिए, सुरक्षा के लिए।
     इस से स्पष्ट है कि सरकारें, अपने सड़क, सुरक्षा, पानी, बिजली, शिक्षा,स्वास्थ्य के दायित्वों के निर्वहन में, अक्षम सिद्ध हुई हैं।
     देश की आजादी के 70 वर्षों के बाद भी, केंद्र और राज्यों की सरकारें, वर्तमान परिस्थितियों के लिए, पूर्णतया जिम्मेदार हैं।
**********
     और दूसरी ओर हम चुनौती देते हैं कि यदि सरकार यह घोषणा करे कि सेना के लिए, बाढ़ और भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के लिए 1000 करोड़ रूपये के राहत कोष में दान देने का आह्वान करे तो वे लोग जो आज टैक्स बचाने का प्रयास करते हैं वे ही 10--15 दिनों में ही फण्ड में रूपये जमा करा देंगे।
    हम खुले दिल से सरकार के साथ सहयोग करने के लिए खड़े होंगे।
**************

     मित्रों ! यदि आप सहमत हैं तो इस संदेश को आगे बढायें, और खुले दिल से, मजबूती से इस विषय पर चर्चा करें क्योंकि सरकारें हमें खुले तौर पर बेईमान सिद्ध करती हैं। सरकारी कर्मचारी, अधिकारी हमें ब्लैक मेल करते हैं, और शासन,प्रशासन के हर क्षेत्र में कर्मचारियों की घूसखोरी, भ्रष्टाचार म कहीं भीें कोई कमी नहीं दिखाई देती।



3 comments:

  1. सब के मन में यह सवाल बार बार उठता होगा *नरेंद्र मोदी अपने पिता का नाम क्यों नहीं लेत*... रेल्वे स्टेशन पर चाय बेचते समय किसीका पॉकेट गूम हुआ था, 😠*उसमें 300 रू थे दामोदर जी ने *लौटाने के बजाय अपने जेब मे डाल दिया था*...
    उस समय 300 रू तीस हजार समान थे, *पोलिस ने तलाशी कर दामोदर जी को पकडा था*... 6 महिने की सजा भी हुई थी....यह जानकारी पूर्णता सत्य है, जिस किसी को शंका हो वे वडनगर के पोलिस स्टेशन में RTI डालकर पता कर सकते हैं..

    *नरेन्द्र मोदी जी के पिता की मौत नरेंद्र मोदी के वजह से हुई थी*... पॉकेट मारी, रेलवे का लोहा, कोयला चुराकर गहने खरीद लिये थे दामोदर जी ने... नरेंद्र जी ने मौका देखकर घर से सारा सोना चुरा लिया और घर से भाग निकले थे... जब यह घटना दामोदर जी को पता चली उन्हें 1 St हार्ट अटैक आया.. *घरवालो ने मिलकर नरेंद्र मोदी के नाम पर FIR भी दर्ज की* थी..दामोदर जी पैसों कि किल्लत की वजह से अपना इलाज ढंग से ना करवा पाये 8 महिनों बाद उनका निधन हुआ... आज भी नरेंद्र मोदी के भाई बहन नरेंद्र मोदी को ही अपने पिताजी के मौत का जिम्मेदार मानते हैं..... *वडनगर पोलिस स्टेशन* से 1996 को मोदी के FIR की फाईल को अटल जी ने बंद करवा दिया था......
    Check via RTI

    ReplyDelete
  2. Modi govt ने बदली Creamy Layer की परिभाषा, बेरोजगार होंगे IAS

    https://www.youtube.com/watch?v=NWAxB3dPlag&feature=youtu.be

    ReplyDelete
  3. ईवीएम और मोदी-योगी कनेक्शन पर ऐसा भाषण नहीं सुना होगा/SPEECH OF SATISH BAUDDH ON EVM AND PM MODI
    https://www.youtube.com/watch?v=vjzdq25czYg&feature=youtu.be

    ReplyDelete