Wednesday 2 August 2017

हिटलर

 * * हिटलर

सारे प्रचार माध्यम हिटलर के प्रचार में लग गए थे जो हिटलर का विरोध करता था उस पर हिटलर बॅन लगा देता था !!!

हिटलर ने सत्ता प्राप्ति के लिए नारा दिया था 
गुड टाइम्स आ जाएगा मतलब "अच्छे दिन आएंगे" ???????????????

हिटलर की पार्टी जब जीती और वह पहली बार जर्मनी की संसद में गया तब वह खूब रोया था !!!

*1-* हिटलर ने शादी नहीं की थी !
*2 -* हिटलर एक धर्म विशेष के लोगों को देश का दुश्मन मानता था !
*3 -* हिटलर के समर्थकों को उसकी आलोचना बर्दाश्त नहीं होती थी !
*4 -* हिटलर ने बचपन में पेंट करने और रंग बेचने का काम किया था !
*5 -* सारे प्रचार के साधन, अख़बार,पत्र,पत्रिकायें हिटलर के प्रचार में लगे थे !
*6 -* हिटलर ने तमाम मजदूर आन्दोलनों को कुचल दिया था !
*7 -* हिटलर अपने विरोधियों को देशद्रोही कहता था !
*8 -* हिटलर नाज़ी पार्टी में साधारण सदस्य के तौर पर भर्ती हुआ था और फिर सारे विद्रोहीयों को समाप्त कर पार्टी का नेता बन गया था !
*9 -* हिटलर ये प्रचार करके सत्ता में आया था कि वो देश की सभी समस्याओं को चुटकी में ख़त्म कर देगा !
*10 -* हिटलर ने सत्ता में आने के बाद समस्याओं को तो ख़त्म नहीं किया, लेकिन उसने जर्मनी को जरूर बर्बाद कर दिया था!
*11-* हिटलर ने सत्ता प्राप्ति के लिए नारा दिया था Good Times will Come मतलब "अच्छे दिन आएंगे"
*12 -* हिटलर की पार्टी जब जीती और वह पहली बार जर्मनी की संसद में गया तब वह खूब रोया
*13 -* हिटलर ने झूट बोलकर सत्ता हासिल की
*14 -* हिटलर को सजने सँवारने का बहुत शौक था
*15 -* हिटलर झूठ को सच बताने की कला में माहिर था
*16 -* हिटलर हमेशा में में में में ही किया करता था
*17 -* हिटलर को रेडियो पर भाषण देने का बड़ा शौक था
*18 -* हिटलर की एक प्रेमिका थी जिसकी वह जासूसी करवाता था
*19 -* हिटलर अपने भाषणों में फ्रेंड्स फ्रेंड्स मतलब मित्रो मित्रो का उपयोग करता था
*20 -* हिटलर को फोटो खिंचवाने का बड़ा शौक था

*नोट :-- ये पोस्ट सिर्फ और सिर्फ हिटलर के बारे में है।*
*_हिटलर के अलावा इस पोस्ट से अगर किसी और की समानता पायी जाती है तो केवल एक संयोग होगा।_*

No comments:

Post a Comment