Tuesday 4 April 2017

ब्राह्मण का इन्टरव्यू

 एक अमेरिकी पत्रकार ने एक भारतीय ब्राह्मण का इन्टरव्यू लिया -


पत्रकार- संसार में जहाँ भी किसी का शोषण हुआ है वहाँ शोषितों द्वारा एक क्राँन्ति हुई है।

आप भारत में दलितों के साथ पिछले 5000  सालों से अत्याचार करते आ रहे हैं जिनकी संख्या 85% है।फिर भी
वे लोग शोषण के विरोध में क्राँन्ति क्यों नही करते ।

ब्राह्मण-
👉 वे लोग बच्चा पैदा कर सकते है लेकिन अपने बच्चे का नाम नहीं रख सकते ।
👉वे लोग मकान बना सकते हैं। लेकिन हमारे बिना घर में प्रवेश नही कर सकते
👉वे लोग शादी कर सकते हैं लेकिन हमारे बिना तारीख नही निकाल सकते।
👉वे लोग कोई भी व्यवसाय कर सकते हैं । लेकिन हमारे बिना  शुभ मुहूर्त नहीं निकाल सकते ।


जो लोग अपनी जिन्दगी के कोई फैसले स्वयं नही ले सकते
जिन लोगों को अच्छे बुरे का ज्ञान न हो
जिन  लोगों को आज भी अपने माँ बाप से ज्यादा देवी देवताओं पर विस्वास हो।
जो लोग कुत्ते-बिल्ली ,पेड-पोधों,विधवा-सधवा,को अशुभ मानते हों।
जो लोग शिक्षा से दूर भागते हों ।
मजदूरी को किस्मत मानते हों।
जो लोग रोग बीमारी को देवता का प्रकोप मानते हों ।

वे लोग क्या क्रान्ति करेंगे    

No comments:

Post a Comment