Tuesday, 4 April 2017

मोदी जी की निशुल्क सुझाव देशवासियो के नाम

जय भीम जय भारत दोस्तों आइए हम मोदी जी की निशुल्क सुझाव देशवासियो के नाम पर गौर करते हैं
पाकिस्तान को ग़रीबी, अशिक्षा, बीमारी और बेरोज़गारी से लड़ना चाहिए।।?


और भारत को गोरक्षा के नाम पर हिंसा करनी चाहिए।

विद्यालय न बना कर श्मशान कब्रिस्तान बनाया जाए।।

बहुजन महापुरुषों के इतिहास को खत्म करना चाहिए संविधान के जगह पर गीता महाभारत का पाठ स्कूल  कालेजों में करना चाहिए

ताकि अंधविश्वास में बहुजन समाज फंसे रहे।

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजातियों आरक्षण , ओबीसी का खत्म करना चाहिए।

ताकि हर रूप से कमजोर हो जाए और फिर हम 5000 वर्षों का इतिहास दोहरा सके

आदिवासियों की ज़मीन छीननी चाहिए।
ताकि उधोगपतियो को माला माला कर सके।

स्कॉलरशिप रोक देनी चाहिए।

ताकि कोई भी रोहित पैदा न हो सके।

मुजफ्फरनगर जैसे दंगे मेरे मंत्री को करने चाहिए।
ताकि दलित वर्ग हिन्दू मुसलमान में उलझा रहे।।

चर्च जलाने चाहिए।?
ताकि कोई भी चर्च न जाएँ।।

पक्की नौकरियों पर रोक लगा देनी चाहिए।?
ताकि कोई भी वंचित समाज नौकरी न लें
राइट?
नोट - =याद रखे दोस्तों हमारा समाज धार्मिक ग्रंथों के कारण ही गुलाम रहा है और वही ग्रंथ फिर से स्कूलों में कॉलेजों में रहने के लिए बीजेपी शासित राज्यों ने कमर कस ली है लेकिन हमारे समाज को इस धार्मिक ग्रंथों से कोई विकास नहीं बल्कि विनाश होगा हमारा समाज का विकास संविधान और आरक्षण से हुआ है और उसी से होगा इसलिए अपने बुद्धि विवेक का प्रयोग करें


जय भीम जय भारत दोस्तों
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

 जागो और जगाओ अंधविश्वास पाखंड वाद मनुवादी ब्राह्मण वाद भगाओ समाज को जागरुक करो शिक्षित करो संगठित करो
Rb Paswan

No comments:

Post a Comment