Tuesday 4 April 2017

हिन्दू और मुसलमान

हिन्दू और मुसलमान.  

दोनो सुनें , थोडा धीरज से और थोडा ध्यान से पढ़े ?

* 250 वर्ष का इतिहास खंगालने पर पता चलता है , कि आधुनिक विश्व मतलब 1800 के बाद , जो दुनिया मे तरक़्क़ी हुई , उसमें पश्चिमी मुल्को यानी सिर्फ *यहूदी और ईसाई लोगो का ही हाथ है ! हिन्दू और मुस्लिम का इस विकास मे 1% का भी योगदान नही है !
* आप देखिये के 1800 से लेकर 1940 तक *हिंदू और मुसलमान सिर्फ बादशाहत या गद्दी के लिये लड़ते रहे !
अगर आप दुनिया के 100 बड़े वैज्ञानिको के नाम लिखें , तो बस एक या दो नाम हिन्दू और मुसलमान के मिलेंगे !
* पूरी दुनिया मे *61 इस्लामी मुल्क है , जिनकी जनसंख्या 1.50 अरब के करीब है और कुल 435 यूनिवर्सिटी है !
दूसरी तरफ हिन्दू की जनसंख्या 1.26 अरब के क़रीब है और 385 यूनिवर्सिटी है !
जबकि अमेरिका मे 3 हज़ार से अधिक और जापान मे 900 से अधिक यूनिवर्सिटी है !
ईसाई दुनिया के 45% नौजवान यूनिवर्सिटी तक पहुंचते हैं ! वहीं मुसलमान नौजवान 2% और हिन्दू नौजवान 8 % तक यूनिवर्सिटी तक पहुंचते हैं !
दुनिया के 200 बड़ी यूनिवर्सिटी मे से 54 अमेरिका , 24 इंग्लेंड , 17 ऑस्ट्रेलिया , 10 चीन , 10 जापान ,  10 हॉलॅंड , 9 फ़्राँस , 8 जर्मनी , 2 भारत और 1 इस्लामी मुल्क में हैं !
** अब हम आर्थिक रूप से देखते है !
अमेरिका का जी. डी. पी 14.9 ट्रिलियन डॉलर है !
जबकि पूरे इस्लामिक मुल्क का कुल जी. डी. पी 3.5 ट्रिलियन डॉलर है ! वहीं भारत का 1.87 ट्रिलियन डॉलर है !
दुनिया मे इस समय 38,000 मल्टिनॅशनल कम्पनियाँ हैं ! इनमे से 32000 कम्पनियाँ सिर्फ अमेरिका और युरोप में हैं !
अब तक दुनिया के 15,000 बड़े अविष्कारों मे 6103 अविष्कार अकेले अमेरिका में और 8410 अविष्कार ईसाइयों या यहूदियों ने किये हैं !
दुनिया के 50 अमीरो में 20 अमेरिका , 5 इंग्लेंड , 3 चीन , 2 मक्सिको , 2 भारत और 1 अरब मुल्क से हैं !
* अब आपको बताते है , कि हम *हिन्दू और मुसलमान जनहित , परोपकार या समाज सेवा मे भी ईसाईयों और यहूदियों से पीछे हैं !  रेडक्रॉस दुनिया का सब से बड़ा मानवीय संगठन है , इस के बारे मे बताने की जरूरत नहीं है !
* बिल गेट्स ने *10 बिलियन डॉलर से बिल- मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की बुनियाद रखी , जो कि पूरे विश्व के 8 करोड़ बच्चो की सेहत का ख्याल रखती है !
जबकि हम जानते है , कि भारत में कई अरबपति हैं !
मुकेश अंबानी अपना घर बनाने मे 4000 करोड़ खर्च कर सकते हैं और अरब का अमीर शहज़ादा अपने स्पेशल जहाज पर 500 मिलियन डॉलर खर्च कर सकते हैं ! मगर मानवीय सहायता के लिये दोनों ही आगे नही आ सकते हैं !
* यह भी जान लीजिये की *ओलंपिक खेलों में अमेरिका ही सब से अधिक गोल्ड जीतता है ,  हम खेलो में भी आगे नहीं !
* *हम अपने अतीत पर गर्व तो कर सकते हे , किन्तु व्यवहार से स्वार्थी ही है ! आपस में लड़ने पर अधिक विश्वास रखते हैं !
* *मानसिक रूप में आज भी हम विदेशी व्यक्ति से अधिक प्रवाभित हैं ! अपनी संस्कृति को छोड़ कर , विदेशी संस्कृति अधिक अपनाते हैं !
*" बस हर हर महादेव और अल्लाह हो , अकबर के नारे लगाने मे , हम सबसे आगे हैं ! अब जरा सोचिये , कि हमें किस तरफ अधिक ध्यान देने की जरुरत है ! क्यों ना हम भी दुनिया में मजबूत स्थान और भागीदारी पाने के लिए प्रयास करें , बजाय विवाद उत्पन्न करने के और हर समय हिन्दु - मुस्लिम करने के , खुद कि और देश की ऊन्नती पे ध्यान दे !
समय देने के लिए , धन्यवाद !
👏🙏🙏👏🙏🙏👏            

No comments:

Post a Comment