Sunday 16 July 2017

Pay back to society

Pay back to society क्या है ?????

बाबा साहेब ने अपने पड़े लिखे समाज बंधुओ से 5% टी3 चाहा था ।
टी3 का मतलब टाइम टेलेंट और ट्रेजरी
अर्थात अपनी आमदनी का 5% , अपने ज्ञान का 5% , और अपने टाइम का 5% हिस्सा वापस अपने समाज को लौटना ।
जिससे आपके समाज का पिछड़ा हुआ परिवार भी उन्नत्ति कर सके । क्योकि आज जो कुछ भी आपके पास है वो सब आपके उस समाज का सदस्य होने के नाते मिला है ।
जिस दिन समाज ने आपसे उसका नाम छीन लिया उस दिन आपकी नोकरी खतरे में पड़ जाएगी ।
बाबा साहेब ने अपने आगरा के भाषण में कहा था
मुझे सबसे ज्यादा धोखा मेरे पड़े लिखे लोगो ने दिया है ।
बाबा साहेब ने वो बात उस समय के धोखेबाज़ लोगो से कही थी ।
वर्तमान आम्बेडकर वादियो के लिए नही ।
कृपया चिंतन करे विचार करे आत्म मूल्यांकन करे कही हम उस पीढ़ी की तरह तो नही है ।
जिसको बाबा साहेब ने धोखेबाज़ कहा था ।

No comments:

Post a Comment